जिंदगी में 😭”अटल” जी का साथ हमारा छूट गया। 😭

क्या खूब लिखा था अटल जी ने –
“दूध में दरार पड़ गई”
“बेनकाब चेहरे हैं दाग बड़े गहरे हैं ”
“गीत नहीं गाता हूं”
आज दुनिया से विदा लिए जाता हूँ।
उन्होंने क्या खूब लिखा था –
“कदम मिलाकर चलना होगा बाधाएं आती हैं आयें।”
आप भले दुनिया से जायें,
दुनियां को हमेशा हर जगह आप याद आयें।
93वर्ष आपका जिंदगी का बीत गया,
आज आपका साथ हम से छूट गया।
रजनी अजित सिंह 16.8.18
😭😭🌷🌷कुछ शब्दों से भाव से भिनी श्रद्धांजलि 😭😭🌷🌷
#अटलविहारीवाजपेयी
#श्रद्धांजलि
#साथ
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

9 विचार “जिंदगी में 😭”अटल” जी का साथ हमारा छूट गया। 😭&rdquo पर;

  1. मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
    ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

    मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
    लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?

    अटल बिहारी वाजपेयी

    Liked by 2 लोग

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है।