Dear MAA…
Said something, you must have before leaving…
Not you, but the memories I wouldn’t be craving…
Can’t Complaint to you dear maa..
It’s Just a reflection of my constant failing…
My heart wrenches thinking of my guilts…
Mustn’t you have thought before this spilt..
May be if you’d thought maa..not this grief would I be suffering…
Bound was…this moment to come…
Like the darkest night…making Rajni numb…
Remorse of this would always be…
It was…it is and will always be…
It was…it is and will always be…
Love, for the hold of which..
I lost,rejected, forgotten it..
Nor you, neither the love… remains with me today…
O maa ! You didn’t understand this..I’m sorry to say..
Despite this darkness, I have lit..
The candle of my heart and to knit…
A soft bed for my dears…
With loud smiles and silent tears….
जाने से पहले कुछ तो कही होती
जिंदगी में माँ से शिकायत शब्दों से श्रद्धांजलि स्वरूप-
जाने से पहले कुछ तो कही होती,
साथ न सही बातें तो साथ होती।
शिकायत भी नहीं कर सकती,
कुछ खामियां मुझमें ही थी।
खामियों को सोचकर दिल परेशान है होता ।
जाने से पहले कुछ तो सोचा होता,
शायद सोचा होता,
तो जाने का अवसर नहीं आया होता।
ये अवसर तो आना ही था,
रजनी के लिए अंधेरा बनकर।
अफशोश “जिदंगी” में “रात”
कमी बनकर खलती रही,
खली है, खलेगी , और खलती रहेगी।
जिस प्यार को अपना कहने के खातिर,
भुलाया, ठुकराया, गंवाया है प्यार।
अब न प्यार ही रहा न तू ही रही।
जननी बनकर जब तू ही न समझ सकी रात को।
“रात “होकर भी अंधेरे में दिल के दीए
को जला रौशनी है किया।
ताकी सब सुखी के साथ निद्रा
में ही आराम का एहसास करे,
वर्ना ये आराम शब्द का एहसास
किसने किया होता।
रजनी सिंह( 29.10.97)
You must be logged in to post a comment.