महीना: मई 2018

जिंदगी में बढ़ते कदम।

कभी कभी जिदंगी का लिया गया हर फैसला सही दिशा में ले जाय जरूरी नहीं।
लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं की हम अपना कदम आगे बढ़ाना ही छोड़ दें।
कभी कभी ऐसा भी होता है कि किसी दिशा में उठाया गया सबसे छोटा कदम भी जिंदगी में सफलता का बहार लाती हैं।
इसलिए कुछ पाने के लिए हमेशा अपना कदम बढ़ाते रहना चाहिए।
चाहे वो कदम छोटा-सा ही क्यों न हो, पर निरन्तर चलते रहना चाहिए।
इस विश्वास के साथ की चलना ही जिंदगी है चाहे जीत हो या हार चलते कदम रुकने नहीं चाहिए।
रजनी अजीत सिंह 30.5.18
#जिंदगी
#फैसला
#विश्वास
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में कुछ करने की कोशिश।

जिंदगी में कभी किसी से ईर्ष्या नहीं करना चाहिए।
ईष्या करने वाले से भी प्यार करना चाहिए।
आपसे ईश्वर प्यार करेगा और आपके कर्मो का हिसाब भी उसी को करना है।
किसी की जिंदगी में ला सके तोअपने बातों से बहार लाइए, खुशी के दीप जलाइए।
किसी के खुशहाल जिंदगी में अपने बातों के जरिए आग मत लगाइए।
यदि कुछ कर सकते हैं तो भटके हुए को राह दिखाइए।
किसी के जिंदगी में कांटा बोना नहीं सीखना चाहिए।
हो सके तो हर घड़ी होठों पर प्रभु का नाम लेना चाहिए।
किसी के मजे लेकर बक बक करना नहीं सीखना चाहिए।
अपने जिंदगी का लक्ष्य बस खुशी बांटना और लोगों का जितना हो सके मदद करना होना चाहिए।
ऐसे करते रहे तो आपकी मदद साक्षात ईश्वर करेगा यही विश्वास होना चाहिए।
रजनी अजीत सिंह 30.8.18
#जिंदगी
#ईश्वर
#साक्षात
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में माँ – बाप का फर्ज।

जब जब बेटा माँ – बाप से दूर जायेगा अपना मंजिल पाने को।
तब तब माँ – बाप को याद आयेगा बिता बचपन बेटे का।
छोटा सा जब बच्चा बनकर आ गया जब गोद में।
दिया परवरिश हम दम्पति ने चिड़ा और चिड़िया समान।
छोटा सा सम्मिलित कुटुम्ब था शासन चलता मुखिया और मुखियायिन का।
हर दुःख सुख वो सह लेते थे अपना जीवन भी अर्पित भी कर देते थे।
जहाँ कमी होती परवरिश में तो कर संघर्ष चिड़ा – चिड़िया ने अच्छा परवरिश देने की कोशिश करते अपने बच्चों का।
एक कुछ अलग “सृजन” करेगा, दूजा सबका राज दुलारा कुछ “विशेष “कर जाएगा ऐसा सोच चिड़ा – चिड़िया ने नाम दिया अपने बच्चों का।
बड़ा हो गया”सृजन” दुनियां में कुछ निर्माण करने को।
दिल पर पत्थर रख लेने की बारी आई चिड़ा और चिड़िया की।
पंख तो उग आए थे अब उड़ान भरने सीखने की बारी थी।
चिड़ा चिड़िया सोच रहे थे कहीं तरू की डाल पर हार खाकर बैठेगा।
या हौसला दिल में होगा गिरेगा फिर सम्हलेगा और छू लेगा उन्मुक्त गगन को।
यही सोचते सोचते आ गए पर्वत शिखर पर चिड़ा चिड़िया अपने बच्चों को।
फर्ज निभाने के खातिर दिया धकेल पर्वत से चिड़ा चिड़िया ने आसमान में उड़ने को।
रजनी अजीत सिंह 29.5.18
#बेटा
#माँ_बाप
#हौसला
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में मुस्कुराना।

बस मुस्कुराना ही जिंदगी है
मुस्कुराकर हर गम को छिपा ले जाना ही जिंदगी है।
प्यार किसे कहते हैं नहीं पता पर प्यार में दर्द उठाना ही जिंदगी है।
रजनी अजीत सिंह 28.5.18
#मुस्कुराना
#जिंदगी
#गम #yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में प्यार का मिशाल।

जिंदगी के एक एक दिन कम होते हैं तो होने दो।
लेकिन मेरी जिंदगी तेरे लिए हमेशा मुस्कुराएगी।
आँखे नम हो या दिल में गम हो लेकिन तेरा मेरा प्यार कभी न कम हो।
बस ये तेरे प्यार का एहसास ही मेरी खुशियों की वजह बन जाएगी।
और मेरी जिंदगी हर हाल में तेरे लिए हमेशा मुस्कुराएगी।
क्यों कि तेरे मेरे रिश्ते की नींव विश्वास और अटूट डोर है जो मुस्कान और खुशी बन सारी दुनियां में प्यार का मिशाल बन छा जाएगी।
रजनी अजीत सिंह 28.5.18
#जिंदगी
#रिश्तें
#विश्वास
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में विचारों का सैलाब।

जिंदगी मायूस हो तो अपने बातों को बताने कहाँ जाएं।
गर मन घबराए तो अपनी घबराहट का वजह ढूंढने कहाँ जाएं।
मेरी बातें याद आयेंगी पर अपनी बातों को समझाने की कला सीखने कहाँ जाएं।
इन आँखों में आँसू क्यों है? तुफान उठ रहा हैऔर विचारों का सैलाब इससे बच जाये वो उम्मीद का सहारा ढूंढने कहा जाएं।
रजनी अजीत सिंह 27.5.18
#जिंदगी
#मायूस
#सैलाब
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में प्यार और यादों का साथ।

ज़िन्दगी लिखने की कोशिश की है
💝Open for Collab💝
आप सभी का सप्रेम धन्यवाद।
#triveni #hindi #yqdidi
#yqbaba #sanjaychaudhary
#yqhindi #YourQuoteAndMine
Collaborating with Sanjay Chaudhary

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

Shrijan

On December 2,1999, when you came into this world and on my laps, the lives of your maa and papa was filled with joy and our destiny took a wonderful turn. I gave the name ‘Srijan’ to you because I want you to build something big in this world. We have always pampered you and tried our best to give you all the happiness of this world. Now that you’ve turned 18, I can no more scold you, now you can do what you want and the very thought of this brought tears in my eyes and is giving me sleepless nights…..
Your maa and papa have brought you up with so much hope, and now, time has made you big. In just a couple of days, you will go far away to achieve your goal but I believe that you will never forget us……
This thought is making both of us like statue of stone……
You are that present to Rajni and Ajeet which is priceless, which gave us light as the sun lits the whole universe.
Many congratulations on your birthday.
Rajani Ajeet Singh
#yqbaba #yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में पुनरावृति अच्छा नहीं लगता।

कभी बातों के चाहत पर शक कर यह भी सोचा होता।
तुम्हारे साथ बातें क्यों करते जब मुझे अच्छा नहीं लगता।
एक ही बात ओंठ बार बार दोहरायें ये अच्छा नहीं लगता।
हँसी भाई थी कभी किसी रोज मुझे एक दिन मगर उन ओठों पर अब खामोशी का आलम अच्छा नहीं लगता।
तुम्हारे सफलता की जरूरत मुझको समझौते पर मजबूर करती हैं।
मगर मजबूर हो प्यार के हाथों और बार बार मुझे झुकना अबअच्छा नहीं लगता।
मुझे इतना सताया इन रिश्तों ने कि अब खामोश रहना अच्छा लगता है पर एकतरफा बातें करना मुझे अच्छा नहीं लगता।
मेरे अपनों में जो शामिल न हुए तो बता देना।
मेरी लेखनी किसी गैर की बातों को शब्दों में पिरोती हुए यादों में खो जाए मुझे ये अब अच्छा नहीं लगता।
जो सच था वही शब्दो से ब्यां किया होता
मुझे झूठी तारीफ और फार्मेंल्टी में तुम्हारे लाइक और कमेंट अब अच्छा नहीं लगता।
रजनी अजीत सिंह 25.5.18
#यादों
#यादों
#शब्दों
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote