सवाल करती हूँ तो मन कहता है तू खुलकर सवाल कर।
जवाब तो मिलेगा मन कहता है थोड़ा और इंतजार कर।
बेचैनी बढ़ती है तो बढ़ने दे, सकूंन जाता है तो जाने दे।
आँसू बहते हैं तो बह जाने दे, तेरी खुशी तुझे मिलेगी बस धीरज धर सब़ तो कर।
रजनी अजीत सिंह 30.11.17
#सवाल_१
#जवाब़
#इंतजार
#yqbaba #yqdidi
Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote