जुलाई 2016से 2020 के अब तक के रिस्तों के सफर में कहने को तो बहुत कुछ है पर अब मन नहीं होता तुमसे कुछ कहने को।
पर दीदी का दिल नये साल पर मुबारक बाद न दे ये भी टूटे रिस्तों में गवांरा नहीं हमको।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं तुमको,
हर खुशी हो इस साल कदमों में तुम्हारे यही है टूटे दिल की कामना हमारी।
रजनी अजीत सिंह 1.1.20