नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

चमकेंगे हम ऐसे इस साल में,
चमकते हैं जैसे सितारे आसमान में।
लिखना हमें है स्वदेश को अपने कहानी में,
देश को बचाना है अपने आग की लपटों से खून के धब्बों से।
देखो नया साल आ गया कुछ संकल्प ले, कर गुजरने को।
जिंदगी में कुछ अँधेरा कुछ उजाला यह नियति का खेल है।
मिलतीं रहे खुशियाँ सबको हर हाल में,
दो चार बोल प्यार का सबसे मिलता रहे नये साल में।खुशियों के उजालों को लिखूँ मैं शब्दों से,
जैसे जिंदगी के झरोखे से झाँक रहे खुशियों के पल हों।
देखो फिर नया साल आ गया कुछ संकल्प ले, कर गुजरने को।
रजनी अजीत सिंह 1.1.2020
नये साल की नयी उम्मीदों के साथ नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।

3 विचार “नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं&rdquo पर;

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है।