शिद्दत

तुझे बड़ी शिद्दत से चाहा था
पर क्या पता था तेरी चाहत शिद्दत बनकर ही रह जायेगी।
ये शिद्दत शब्द का नयाब तोहफा हमने अपने आप को दिया है
जो दिल में हमेशा हमराज बनकर रह जायेगी।
रजनी अजीत सिंह 12.11.2019