जन्मदिन की शुभकामनाएं

आज के दिन फूलो सा मुस्कराओं, चिड़ियों सा चहचहाओ।
सूरज की किरणों सा चमचमाओं, सागर की गहराइयों में जाकर गोता लगा खुशियों को अपनाओं।
आकाश की ऊंचाईयों सा सफल हो उन्मुक्त गगन में विचरण कर खुशियाँ पाओ।
नजर न लगे तुम्हारी खुशियों को तेरी ये दी तेरी नजर उतारती है कि तू मुक्मबल जहाँ को पा जाओ और पूरी दुनिया में छा जाओ।
इस हार्दिक इच्छा के साथ जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।
रजनी अजीत सिंह 12.6.2019