पर्यावरण दिवस

🌴🌳🌲पर्यावरण दिवस समारोह 🌳🌴

सौजन्य से – जनमुख रिपोर्टर अंशुमान राय।

प्रकृति की सुंदरता

प्रकृति ही सुन्दरता की जननी इसका छटा निराली है।

हरी भरी धरती की सुंदरता मन को बहुत लुभाती है।

पर मानव ने काट वनो को अपनी जननी की सुंदरता छीनी है।

यदि बढ़ानी जननी की सुंदरता हरियाली लानी होगी।

हरे भरे पेड़ों को कटने से बचाने के
खातिर चिपको आंदोलन करनी होगी।

वृक्ष लगाकर हर मानव को प्रकृति की सुंदरता लानी होगी।

जब होगा शुद्ध वायु तो सुंदरता बढ़ जाएगी।

मानव सुंदर, जंगल सुंदर, धरती सुंदर जब होगी,
तब हमारी प्रकृति की जननी की सुंदरता निराली होगी।
रजनी अजीत सिंह 5.6.18

🌹🌹🌹🌹🌹🌹

3 विचार “पर्यावरण दिवस&rdquo पर;

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है।