🌴🌳🌲पर्यावरण दिवस समारोह 🌳🌴
सौजन्य से – जनमुख रिपोर्टर अंशुमान राय।
प्रकृति की सुंदरता
प्रकृति ही सुन्दरता की जननी इसका छटा निराली है।
हरी भरी धरती की सुंदरता मन को बहुत लुभाती है।
पर मानव ने काट वनो को अपनी जननी की सुंदरता छीनी है।
यदि बढ़ानी जननी की सुंदरता हरियाली लानी होगी।
हरे भरे पेड़ों को कटने से बचाने के
खातिर चिपको आंदोलन करनी होगी।
वृक्ष लगाकर हर मानव को प्रकृति की सुंदरता लानी होगी।
जब होगा शुद्ध वायु तो सुंदरता बढ़ जाएगी।
मानव सुंदर, जंगल सुंदर, धरती सुंदर जब होगी,
तब हमारी प्रकृति की जननी की सुंदरता निराली होगी।
रजनी अजीत सिंह 5.6.18
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रकृति के लिए संकट का विषय है बढ़ती जनसख्या। जबतक इसपर रोक नही लगेगा कुछ भी सम्भव नहीं।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
जी सही कहा आपने। धन्यवाद आपका पढने के लिए।
पसंद करेंपसंद करें
स्वागत आपका।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति