जिदंगी के सफर में जब एक दूसरे से प्यार हो तो कभी न कभी अपने गल्तियों का एहसास होता है।
जब गल्तियों का एहसास होता है तो उसका प्रायश्चित ही प्यार में पूजा होता है।
रोती हैं आँखे जब उसके लिए तो वो दर्द ही प्यार का सच्चा गवाह होता है।
ये रोती आँखें, उसकी तरसती निगाहें, वो मासूम चेहरा, वो कुछ न कहकर भी नयनो का बहुत कुछ कह जाना।
जब एहसास एहसास से टकराता हो तो मन को सकूंन पाए जाना।
भर लो प्यार के एहसास से झोली उससे दूर होकर भी अपना बनाकर, काश ऐसी कहानी होती जहाँ प्यार ही प्यार पलता और होता खुशी से दामन भर जाना।
मिलते हैं जब दो रिश्ते तो आपस में फिर कई जन्मों के नाते के एहसास का शुरुआत होता है।
जिदंगी के सफर में जब एक दूसरे से प्यार हो तो कभी न कभी अपने गल्तियों का एहसास होता है।
रजनी अजीत सिंह 30.10.2018
#जिंदगी
#सफर
#एहसास
#yqbaba
#yqhindi
#yqdidi
Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajanisingh #yourquote
KHUB SUNDAR
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Dhanybad aapaka.
पसंद करेंपसंद करें