जिंदगी के सफर में खुशियाँ

भगवान ने मेरे नसीब में जाने कितनी खुशियाँ और जाने कितना गम लिख दिया है।
अभी जिंदगी के एहसास को ब्यां कर ही नहीं पायी थी की जिंदगी-ए-सफर का ये भोली भाली जिंदगी एलान कर बीते लम्हों को शब्दों में कैद कर कुछ खुशी कुछ गम को आंचल में समेटने चल दी है।
रजनी अजीत सिंह 6.10.2018
#जिंदगी_का_सफर
#नसीब
#बीतेपल
#कैद