ये जिंदगी कैसे – कैसे रंग दिखाती है।
कहीं नम होती आँखें तो कहीं खुशियों की सौगात है
हवाएँ भी अपना कितना रंग दिखाती हैं,
कहीं सर्द तो कहीं गर्म, कहीं तुफानों के चक्रवात से लोगों को बर्बाद भी कर जाती हैं।
ये जिंदगी कैसे – कैसे रंग दिखाती हैं।
कहीं आँखों का जल खारा जल बन जाते हैं ।
कहीं आँखों का आँसू मोती का उपमा पा जाते हैं ।
जहाँ बहते आँसू की कद्र नहीं तो नौटंकी करने का उपहार मिल जाते हैं ।
कभी पल में दूर हो जाते हैं, कभी बिछड़ के भी जन्मों – जन्मों के नातों से बंध जाते हैं।
कहीं जिंदगी प्यार का एहसास दिलाती है,
कहीं सपनो को अपना बना जाती है,
तो कहीं अपनों को सपना बना जाती है।
ये जिंदगी कैसे कैसे रंग दिखाती है।
रजनी अजीत सिंह 24.8.18
#जिंदगी
#खुशियों
#उपहार
#सपना
#एहसास
#yqbaba
#yqdidi
Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote
Jindagi ki yahi rit hai….khubsurat.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Dhanybad aapka jo aapne pdha oar saraha.
पसंद करेंपसंद करें
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे
-अशोक अंजुम
बहुत खूब
पसंद करेंLiked by 2 लोग
बहुत बहुत धन्यवाद आपका।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति