जिंदगी में “दर्द में भी अपनेपन का एहसास।

सब दर्द, सारी थकान, परेशानी सब भूल जाती हूँ।
जब कुछ पल आँखों को बंद कर सोचती हूँ,
तो बरसते बादल की तरह न चाहकर भी झीनी- झीनी बूंदे आँखों से बरस ही जाती है।
जो मन के भारीपन को कम तो कर जाती है,
पर न जाने कितने जीवन के तजुर्बे सीखा जाती है।
और सच्चे प्यार के एहसास को भी झूठा साबित कर जाती है,
पर मानसपटल पर कभी न खोने वाला अपनापन होने का छाप भी छोड़ जाती है।
रजनी अजित सिंह 26.7.18
#दर्द
#परेशानी
#थकान
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote