महीना: जून 2018

जिंदगी में आनलाइन रहने की तरक्की।

उसके बातों का शिलशिला विल्कुल चाँद सितारों जैसा लगता है।
दिन में सोचो तो धुंधला सा आफलाइन होने जैसा लगता है।
रात में सोचो तो चमकीला सा आनलाइन होने जैसा लगता है।
अब तो लगता है अमेरिका और भारत में दिन रात का कोई फर्क ही नहीं क्यों कि भारत ने भी रात को जगकरआनलाइन रहने की तरक्की कर ली है।
😁रजनी अजीत सिंह 😁
#शिलशिला
#चमकीला
#दिन_रात
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में इंतजार।

जिंदगी में जो करले मेहनत, सब़ और इंतजार।
उसके जिंदगी में आ जाये खुशियों की बहार।
जिसको हो जाय रिश्तों के प्यार का एहसास।
उसके जिंदगी में हो जाये चमत्कार।
जिसको सब सुख दुःख में खुश रहने का आ जाये साहस।
उसका दुश्मन और तुफान भी कुछ बिगाड़ने का कर न सके दुस्साहस।
रजनी अजीत सिंह 3.6.18
#जिंदगी
#एहसास
#चमत्कार
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में दोस्ती का एहसास।

दोस्ती के रिश्ते निभाना ईश्वर के प्रसाद जैसा है।
और दोस्तों के मन के भावों को समझना ही पूजीं लगाना और धन कमाने जैसा है।
रजनी अजीत सिंह 3.6.18
शुभ रात्रि
#दोस्ती
#प्रसाद
#पूंजी
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में एहसास ही खफा है।

जिंदगी में आज मेरा एहसास ही मेरी खुशियों से खफा है।
जिंदगी इस मोड़ पर लायेगी ये पता नहीं था ये बात भी सफा है।
हर रिश्ते को खूबसूरती से निभा ले जाना ही जफा है।
हर रिश्ते को प्यार से न निभाने वाला भी बेवफा है।
जो माँ, बहन, पत्नी, बेटी और न जाने कितने रिश्तों के बीच पलती है और हर दुःख दर्द को झेल ले जाती है कि सबकी खुशी में ही मेरा नफा है।
रजनी अजीत सिंह 3.6.18
#जिंदगी
#प्यार्
#एहसास
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में कर्म फल की इच्छा।

आओ चले हम उस दुनिया में
कर्म – कुकर्म का जहाँ हो जाय तुरन्त हिसाब।
आओ चले उस समय में
जहाँ मिल जाय तुरंत पाप-पुण्य का फल।
निश्चित होता पाप का फल तो
जो तय ही नहीं की हमे मिलेगा
उसका दर्द नहीं होता।
सीमित होता यदि दुःख किसी का
तो सुख मिलने का भी आस होता।
निराश भरे इस जीवन में आशा का संचार होता।
परिचित होते बुरे कर्म के दुःख से
तो अपरिचित सुख के पीछे भागा न होता।
हर वस्तु में गति है तो स्थिर रहना मुश्किल होता।
जब सब में सहमति होता तो जग में विवाद नहीं होता।
जब होती चहूं ओर शांति तो अशांत मन नहीं होता।
हिम्मत होता कुछ अच्छा करने को
तो बुरा करने की हिम्मत न होता।
रजनी अजीत सिंह 1.6.18
#दुनियाँ
#हिसाब
#हिम्मत
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote