हसीन वादियों में वो सबका साथ बहुत ही मन को लुभाते हैं।
वो साथ, वो बातें, वो तकरार, वो प्यार, भुलाने से भी नहीं भूला पाते हैं।
यही जिंदगी है हर हाल में खुशियाँ ही खुशियाँ पा जाते हैं।
वो पहाड़ के शिखर पर बादल का आ जाना।
कहीं बरस जाना कहीं उड़ जाना।
ठीक मन की भावनाओं जैसा लगता है ये बादल।
रजनी अजित सिंह 16.6.18
#वादियाँ
#खुशियाँ
#जिंदगी
#yqbaba
#yqdidi
Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote
You must be logged in to post a comment.