जिंदगी में बढ़ते कदम।

कभी कभी जिदंगी का लिया गया हर फैसला सही दिशा में ले जाय जरूरी नहीं।
लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं की हम अपना कदम आगे बढ़ाना ही छोड़ दें।
कभी कभी ऐसा भी होता है कि किसी दिशा में उठाया गया सबसे छोटा कदम भी जिंदगी में सफलता का बहार लाती हैं।
इसलिए कुछ पाने के लिए हमेशा अपना कदम बढ़ाते रहना चाहिए।
चाहे वो कदम छोटा-सा ही क्यों न हो, पर निरन्तर चलते रहना चाहिए।
इस विश्वास के साथ की चलना ही जिंदगी है चाहे जीत हो या हार चलते कदम रुकने नहीं चाहिए।
रजनी अजीत सिंह 30.5.18
#जिंदगी
#फैसला
#विश्वास
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

2 विचार “जिंदगी में बढ़ते कदम।&rdquo पर;

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है।