जिंदगी में प्यार का मिशाल।

जिंदगी के एक एक दिन कम होते हैं तो होने दो।
लेकिन मेरी जिंदगी तेरे लिए हमेशा मुस्कुराएगी।
आँखे नम हो या दिल में गम हो लेकिन तेरा मेरा प्यार कभी न कम हो।
बस ये तेरे प्यार का एहसास ही मेरी खुशियों की वजह बन जाएगी।
और मेरी जिंदगी हर हाल में तेरे लिए हमेशा मुस्कुराएगी।
क्यों कि तेरे मेरे रिश्ते की नींव विश्वास और अटूट डोर है जो मुस्कान और खुशी बन सारी दुनियां में प्यार का मिशाल बन छा जाएगी।
रजनी अजीत सिंह 28.5.18
#जिंदगी
#रिश्तें
#विश्वास
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote