महीना: जनवरी 2018

जिंदगी हंसती भी और रोती। 

जिंदगी बहुत ही अजीब सी है।
कभी हसांती है 😊कभी रुलाती है। 😢
कभी खामोशी से जिंदगी कटती है।
तो कभी खुशी के एहसास मात्र से हंसी आती है। 😀
कभी यादों में खो जाने पर केवल यादें ही रह जाती है।
लाख कोशिश कर लो जिंदगी की डोर अपने हिसाब से नहीं चल पाती है।
जिंदगी की खुशी और गम सब ऊपर वाले के ही हाथ में है जब जैसे चाहे नचाती है।
रजनी अजीत सिंह 27.1.18
#जिंदगी😀
#एहसास…..✍❤⭐❤✌
#कोशिश_
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

मेरी जननी। 

मेरी जननी(धरती) विलखती रहती है एएएएए।

जागो वो लाल कर दो कमाल-2

बड़ी मुश्किल से भईया मिली है अजादी उसको भी याद रखना होगा बच्चों तुझको।

नेता सुवास खुदी खुद को मिटा दिये।

सपना अधूरा रह गया है बच्चों उनका।

तेरी धरती विलखती रोती है जागो वो लाल कर दो कमाल।
रजनी अजीत सिंह 26.1.18
#जननी
#सपना
#अधूरा
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में खूबसूरत अनमोल एहसास। 

किसी ने कहा लिखावट और राइटिंग देख इंसान का नेचर समझ में आ जाता है। मैंने ये समझ ही अपने लिखावट का कविता शेयर किया की कहीं कुछ भ़म हो तो शायद मेरा स्वभाव का आंकलन हो जाय।
पर माँ ने मुझे सपने में सुंदर एहसास इस लिए करवा की मैं छूटी लेखनी फिर उठा सकूं और शब्दों के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त कर दुनिया के सामने ला सकूं।
मैं केवल एक पूछे गये शब्द कि” क्या आप आज भी लिखती हैं “शब्दों ने मुझे जाने अनजाने प्रोत्साहित किया लिखने के लिए और चल पड़ी फिर लेखनी शब्दों से भाव को व्यक्त करने। कभी डूबते को तिनके का सहारा मिल जाता है। तुम लेखनी के लिए वही सहारा निकले। सुना जाता है बेटा भी बुढ़ापे का सहारा होता है शायद वही सहारा हो तुम मेरे खुशियों के एहसास के लिए।
रजनी अजीत सिंह 25.1.18
#माँ,
#दुनियाँ
#सहरा
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में आज की बेचैनी का एहसास। 

पहले कुछ नहीं होता था न शब्द न बोली न चेहरा से व्यक्त करने का साधन फिर भी दूर कहीं जब अपना दुख में होता था तब भी मन की बेचैनी और घबराहट बता देती थी कि कोई अपना कहीं तकलीफ और पीड़ा में है।
पर आज के दौर में क्लिक करते ही सब शब्द, चेहरा, अवाज सब कुछ सामने है फिर भी लोग नजर अंदाज कर नहीं समझ पाते हैं। ये रिश्तों में प्यार और एहसास और केयर न करने के कारण ऐसा है।
रजनी अजीत सिंह 25.1.18
#शब्द्
#दुखः
#एहसास…..✍❤⭐❤✌
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

Pजिंदगी में खूबसूरत है एहसास खुशी बांटने की। 

जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है बस खुशी बांटने से खुशी मिलती है।
कभी कभी जिदंगी ऐसे मोड़ पर खड़ी हो जाती है कि कौन अपना है कौन पराया समझ में नहीं आता और सारे जहाँ को अपना बनाने का सपना अधूरा सा लगता है।
मैं तो अपना समझ खुशी देना चाहती हूँ अगला क्या सोचता है समझ में नहीं आता।
फिर यह सोच खुशी देने के मंजिल की तरफ निकल पडती हूँ क्या फर्क पड़ता है जब मैं खुश तो सब खुश।
रजनी अजीत सिंह 24.1.18
#जिंदगी😀
#खूबसूरत_है
#खुशी

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में तलाश जारी है। 

आज जाने क्यों तेरी याद फिर आयी।
क्यों कि पढ़ने पढाने की शौक रखने वाली माँ के घर का ट्यूटर फिर एनुअल एक्जाम के समय ही पढाने से छुट्टी ले लिया है वे भी पढाई के नाम पर अब बोलूँ भी तो क्या बोलू क्यों कि सब को पढाना भी तो चाहती हूं। फिर सुबह से होगी एक अच्छे ट्यूटर की तलाश फिर एक नया रास्ता दिखाई देगा पर मंजिल पता नहीं कहाँ होगी खुद पता नहीं। पर अपने लाइफ में तुमसा बेहतर ट्यूटर अब मिलेगा भी या नहीं।
पता नहीं यह इस पारखी नजर का तजुर्बा है या बढती उम्र के आँखों का धुंधलापन, या मेरा भोलापन जो हमेशा हार जाती हूँ फिर भी कोशिश करना नहीं छोड़ती और फिर शुरू होती है तलाश।
रजनी अजीत सिंह 23.1.18
#माँ,
#तलाश्
#मंजिल
#yqbaba #yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में जिंदगी अधूरा। 

जिंदगी में ऐसा क्यों होता है जब लगता है सब कुछ सेट हो गया अब सब कुछ ठीक होने वाला है तब तक सुबह एक नयी समस्या हाजिर और तब जिंदगी फिर से लग जाती है अपनी जिंदगी को सेट करने में शायद इसी का नाम जिंदगी है।
रजनी अजीत सिंह 23.1.18
#जिंदगी_एक_खोज
#समस्या
#सुबह
#yqbaba
#yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में यादों के झुरमुट। 

तेरी यादों के झुरमुट में कुछ अनकही सी बातों की यादें कुछ अलग ही एहसास दिलाता है।
खुशी और हंसी के एहसास ही तेरे मेरे रिश्ते की बुनियाद है।
इसी खुशी के एहसास में ही मेरे बेजुबान शब्द उलझ जाता है और सच झूठ के फर्क का एहसास करना ही भूल जाता है।
रजनी अजीत सिंह 22.1.18
#अनकही
#एहसास…..✍❤⭐❤✌
#खुशी
#yqbaba #yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote

जिंदगी में रुठने मनाने का एहसास। 

हम रुठ भी जायें कभी किसी से तो मुझे मनाने कोई नहीं आयेगा। बस इसी डर के एहसास से कभी हम रुठ न पाये किसी से भी. बल्कि रुठे को मनाते ही रह गए।
रजनी अजीत सिंह 22.1.18
#रुठ
#डर
#एहसास…..✍❤⭐❤✌
#yqbaba #yqdidi

Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote