मीठेप्यार रुपी दर्द की दवा क्या है?
आने वाले कल में जब मीठे दर्द का एहसास होगा तब दवा क्या होगा?
अरे! मेरे पास मीठा प्यार नहीं है लेकिन कड़वी दवा जरूर है जो समझ बुझकर डोज दिया जाता है वो समझ भी मुझ में है।
अपने रोग को ठीक करने के लिए माया मोह रूपी ठगनी का परहेज करना ही होगा।
वर्ना ये रोग असाध्य हो जाएगा तो मेरी कड़वी दवा भी काम न करेगी।
चलो एक बार भलाई के लिए मीठा प्यार दे भी दूंं कोशिश करके।
मगर माया मोह रूपी ठगनी का परहेज तो करना ही पड़ेगा। तभी तो दवा के साथ दुआं भी लगेगी।
वर्ना मैं क्या जानू मीठे प्यार रुपी दर्द की दवा क्या है?
प्यार में भी किया कर्म का ही फल सामने आता है बाकी ईश्वर की मर्जी।
किसी ने ठीक ही कहा है –
बोया पेड़ बबूल का आम कहाँ से होय।
रजनी अजीत सिंह 2.1.14
#प्यार्
#कोशिश
#yqbaba
#yqdidi
Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote
sahi kaha apne……boya ped babul ka to aam kaha se mile.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
धन्यवाद मधुसूदन जी।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति