तुम्हारे बातों में हमसे छुपी नाराजगी मुझे बहुत याद आता है।
कुछ हक न होकर भी हक जता जाना मुझे बहुत याद आता है।
अपना न होकर भी अपनापन का एहसास दिला फिर तेरा बिछड़ जाना मुझे बहुत तड़पता है।
कभी जब फिक्र होती है तो मन कहता है थोड़ा बातें करूं।
पर बातों का सही वजह न मिल पाना मन को बहुत तकलीफ देता है।
रजनी अजीत सिंह 28.12.17
#नाराजगी
#एहसास़
#वजह
#yqbaba
#yqdidi
Follow my writings on https://www.yourquote.in/rajnisingh #yourquote
Unka hasna unka bate karna
Unki hr ek harkat sb yaad aata hai
Bhut khub…..
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
धन्यवाद आपका जो आपने पढ़ा और सराहा।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति