~प्यार के दर्द की दवा क्या?  

~प्यार के दर्द की दवा क्या?  

 प्यार के दर्द की दवा प्यार है, एहसास है।
जिस दिन मेरे दर्द का एहसास होगा।

उस दिन तेरे प्यार में नमीआ जाएगा। 

जिससे तू मेरे जख्मों पर मरह दे जाएगा। 

और तेरे प्यार में गहराई आ जाएगा। 

जिस दिन तेरे प्यार में गहराई आ जाएगा। 

तू मेरा प्यार समझ जाएगा। 

प्यार लुटाने का नाम है, लुटने का नहीं। 

काश वो दिन आ जाए, जब तेरे दिल में 

मेरे प्यार की समझ आ जाए। 

तेरे प्यार की समझ ही, मेरे दर्द का मरहम है। 


                         रजनी